तू क्यों दिखती है मेरी यादों में मेरी ख्वाबो में
ख्वाबो में आके मेरी नीद क्यों चुराया है
यादों में आके मेरा चैन कहाँ छुपाया है
क्यों तुमने मेरे दिल में अपना ये घर बनाया है
वो घर जिसे तुमने अपनी खूबसूरती से सजाया है
वो घर जिसे तुमने अपनी खुसबू से महकाया है
तेरे इस खसबू ने ही मेरे होश को उड़ाया है
दिल में तो तू है ही मन में भी तेरा साया है
तेरे होठो की मुस्कराहट ने तो ऐसा असर दिखाया है
मानो तुमने मुझ पर कोई मोहनी बाण चलाया हो
तेरी आँखों की गहराइयाँ भी क्या खूब हैं
हम डूबते जा रहे हैं और ये ख़त्म ही नहीं होती
Happy Vjayadashami



खत..

मैंने तो लिखा था एक खत उनके नाम
उसमे कुछ यादें थी
कुछ बाते थी
कुछ इजहार वाले सौगाते भी थी
कुछ प्यार था
कुछ चाहत था
कुछ थी कसमकस जिंदगी की
कुछ स्वाभिमान था
एक प्यारा इंसान था
हाले दिल का दास्तान था
शायद उनके लिए मेरा थोड़ा पहचान था
जो भी था बस उनके लिए
मेरे दिल का एक बयान था
मै अब बस उनका हूँ
मेरा दिल बस उनका है
सब अच्छा ही था उस खत में
कुछ शेरो शायरी भी थी उसमे
कुछ अनुभव था उनसे मिलने का
कुछ एहसास भी था दुरी का
यु अगर कुछ शब्दों में बोले तो
ये खत नहीं एक एहसास था
उनका मेरे जिंदगी में आने का
मेरा उन्हें पाने का
मेरा उनके साथ होने का
उनकी यादो में मेरा यु खो जाने का
वो जो खत था न
मेरे धड़कन का धक् धक् था
उनके लिए मेरा एक समर्पण था
Crazy Lover
Triangle of Love
Dear Readers,
There’s my new book published at amazon. I am glad about it and waiting for your reaction about it. So I have a request for you. please buy it share it and give feedback about it. I need your love and support for writing more n more for you…..
waiting for your review
Ankit Verma
Voice of India Join and Win

Click here to Join
Are you a poet or story teller, a dancer or singer. There’s chance to win the Voice of India challenge round 1. Just go through above link and like the Voice of India facebook page.
Just wait for the audition date announcement.
Audition Starting Soon…..
तू खुश रह…
तू खुश है तो
मुझे तेरी जरुरत ही नहीं है
बस इस कदर नजरें न छुपा तू
मुझे शर्मिन्दगी महसूस न करा तू
दूर रहके तू मुझसे जो खुश है
तो जिंदगी को जिए जा तू
मेरे बारे में सोच न घबरा तू
जिंदगी है कुछ पल में सिमट जाएगी
कभी तू मेरी भी तो थी
कुछ पल तेरे बिन भी कट जाएगी
जो तू खुश है तो
मुस्कुराके सामने से जाएगी
यूँ अपने पलकों को न झुकायेगी
माना की कुछ दर्द है मेरे दिल में
अभी भी तेरी चाह है इस दिल में
फिर भी तू बिन परवाह के जाएगी
बस तू खुश रह
मेरे जिंदगी के कुछ पल
तेरे यादों में ही कट जायगी
मेरा दम तो तेरी तन्हाई में घुट जाएगी
बस तू खुश रह
सब जल्द ही मिट जाएगी
यहाँ तो नहीं है तुझे जरुरत मेरा
पर शायद ऊपर ही पड़ जाएगी
हिचकना न तुम बोल देना
क्योकि धड़कन तब हो न हो
पर यादें तेरी तब भी हमें आएँगी
मेरी आँखे तुझको ही देखना चाहेंगी
मेरी बाहें तुझसे ही भरना चाहेंगी
मेरे कान भी तुझे ही सुनना चाहेंगी
बस हिचकना मत तू बोल देना
अभी तू खुश है बस खुश रह
मेरा परवाह न कर तू बस खुश रह
Crazy Lover
Kaash Vo Saamne Hote

काश वो हमारे सामने होते
तो उनकी आँखों में निहारे होते
लफ्जो से न सही
आँखों की गहराइओ से ही
उनके हाल ए दिल को तो जान लेते
उनके होठो की मुस्कराहट पर ही
थोड़ा हमं भी मुस्कुरा लेते
काश वो मेरे सामने होते
होठो के मुस्कारो से या
आँखों के इसारो से ही सही
उनसे थोड़ा गुफ्तगू भी कर लेते
काश वो सामने होते ..
उन्हें नींदो में तो पाया है हमने
सपनो में उनके साथ वक्त भी बिताया हमने
उनसे बातें भी की है
उनके सिर को भी सहलाया हमने
काश वो सामने होते
बाहो में न सही
एक बार हाथ तो मिलाया होता
अगर हो पाता हाल ए दिल सुनाया होता
जवाब में न ही सही
मगर उनके आँखों में सच्चाई तो देख पाया होता
काश वो मेरे सामने होते ……?
Hinglish..
Kaash vo hamare samne hote
To unki aankho me nihare hote
Lafjo se na sahi
Aankho ki gahraioo se hi
Unke haale dil ko to jana lete
Unke hotho ki muskurahat pr hi
thoda hmm bhi muskura lete
kaash vo mere saamne hote
hotho ke muskaro se ya
aankho ke isaaro se hi sahi
unse thoda guftgu bhi kr lete
kaash vo samne hote..
unhe needo me to paya hai hmne
sapno me unke sath vakt bhi bitaya hmne
unse baaten bhi ki hai
unke sir ko bhi sahlaya hmne
kaash vo samne hote
baaho me na sahi
ek baar hath to milaya hota
agar ho pata haal e dil sunaya hota
javab me na hi sahi
magar unke aankho me sachchai to dekh paya hota
kaash vo mere saamne hote……?
Pata hai mujhe
teri narajgi ki vajah hu mai pata hai mujhe
tujhe manau kaise ye soch ke tadapna saja hai
ye bhi pata hai mujhe
na jane kyo ye samay paricha le rha hai
tujhse mujhse milane me
ye silsila kaise mitega kaas pata ho muje
aaj hi khatam kr du ye duri
kyoki jine ki ek tum bhi vajah ho mere
Jab Mohabbat Hoti Hai…..

जब मोहब्बत होती है
किसी से तोहफत होती है
सब अच्छा लगता है
आँखों से बाते होती है
होठो पे मुस्कराहट होती है
दिल में एक हलचल होता है
उनसे मिलने की खवाइश हर पल होती है
इश्क़ का सबसे अच्छा गवाह तो ये धड़कन होता है
उसके पास हो तो जोर से धड़कता है
उसकी याद आये तो जोर से धड़कता है
इश्क़ का एहसास ये धड़कन
दिलो के मिलाने का प्यास है ये धड़कन
इश्क़ का आवाज भी ये धड़कन
उनकी ब|हो में होने उनमे खोने की प्यास ये धड़कन
धड़कनो को धड़कनो से जुड़ जाने दो
दिल को दिल से मिल जाने दो
ये मेरे मेहबूब मुझे तेरे मोहब्बत में खो जाने दो
ऐसी ही एहसास होती है
जब किसी से मोहब्बत होती है .
Na Jane Kyo…

मै करता हूँ तुमसे प्यार
याद करता हूँ तुम्हे दिन रात
शायद तुम भी करती हो
मैंने किया तो कई दफा इजहार
पर न जाने क्यों तुम न न करती हो
तड़पता हूँ तुमसे मिलने को मै
पर तुम इसारो में हाँ और lafjo से न करती हो
ये सिलसिला है तेरे मेरे मोहब्बत का
इसमें मोहब्बत भी है तन्हाई भी है
नींद में सपने भी है दिल में इश्क़ वाला अनुभव भी है
फिर भी न जाने क्या है तेरे मेरे बिच
जो अब भी ये दुरी है
फिर भी न जाने क्यों तू न न करती है
कभी लगता है की कहीं ये एकतरफा इश्क़ तो नहीं
कभी लगता है की hum कभी मिलेंगे भी या नहीं
बात करता हूँ तुमसे तो शुकु मिलता है
पर कभी कभी बातो से तेरे दिल में सुई चुभता है
न जाने क्यों तू मुझे इतना तड़पाती है
मेरा नींद चैन सब छीन ले जाती है
क्या होगा कब बस इसी का इन्तजार है
मुझे जरुरत बस तेरा एक इजहार का है
अब ये intehan तेरे मेरे प्यार ki है