~@~ ENGLISH VERSION ~@~
Life goes on in memories,
Ever miss her,
Ever remembered past moments with her
I guess what I lost
Without her in this life
Living life is punishment too
Whenever I miss her
there’s so much pain in my heart,
As soon as the heart stop the beats off,
which type of this passion is towards them,
That I want just lose in them,
l want to spend my life in her arms,
I want to huck her, I want cry,
I want live to get her,
I want live to drown in her.
~@~ HINDI VERSION ~@~
जिन्दगी यादों में यूं गुजर जाती है,
कभी उनकी याद आती है,
कभी उनके साथ बीते लम्हों की याद आती है,
यूं लगता है कि हमने क्या खो दिया
इस जिन्दगी मे उनके बगैर
की जिंदगी जीना भी सजा लगता है
उनकी याद आती है सीने को चीर जाती है,
इतना दर्द होता है दिल में की,
मानो अब दिल धड़कना ही बन्द हो जाए,
जाने कैसी ये लगन है उनके प्रति,
की बस उन्हीं में खोने को जी करता है,
उन्हीं के बाहों में जिन्दगी बिता देने को जी करता है,
उन्हीं को गले लगाकर जीभरकर रोने को जी करता है,
बस उनमें खो जाने को जी करता है,
उनमें डूब जाने को जी करता है।
~ ANKIT VERMA